सेंटर प्रभारियों की लापरवाही फिर सामने आ रही
बिलासपुर। रतनपुर के क्वारांटीन सेंटर में आज सुबह लखनऊ से लौटे मस्तूरी के 55 वर्षीय श्रमिक की मौत हो गई। जिस डॉक्टर की यहां ड्यूटी लगाई गई थी उन्होंने नहीं बल्कि एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने उसकी मौत की पुष्टि की।
रतनपुर स्थित शासकीय महामाया महाविद्यालय के क्वारांटीन सेंटर में मानिकचौरी मस्तूरी के जागेश्वर यादव (55 वर्ष) की आज सुबह 5 बजे मौत हो गई। लखनऊ से आने के बाद 13 जून को उसे यहां लाया गया था। मौत के बाद वहां ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों ने इसकी सूचना सेंटर प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ. अनिल श्रीवास्तव को दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डॉ. श्रीवास्तव यहां एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को लेकर पहुंचे। वे क्वारांटीन सेंटर के भीतर खुद नहीं गये और उस कर्मचारी को ही भीतर भेजा। कर्मचारी ने बाहर लौटकर पुष्टि की कि मजदूर की मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। यह भी जानकारी मिली है कि मृतक के शव को सीधे उसके गांव रवाना कर दिया गया, जबकि यहां उसका पोस्टमार्टम कराया जाना था। ज्ञात हो कि तखतपुर में 15 जून को रात में फागूराम (सहदेव) गोंड नाम के एक मजदूर की क्वारांटीन सेंटर में मौत हो गई थी। उसे उसी दिन सिम्स चिकित्सालय से क्वारांटीन सेंटर वापस भेजा गया था।
रतनपुर में रुके मजदूरों ने बताया कि सेंटर में प्रवेश करने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। उनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाये गये। पर मृतक जागेश्वर यादव जिस दिन आया था उसी दिन से बुखार आने की शिकायत कर रहा था। सेंटर के प्रभारियों को हर दिन सुबह और शाम सेंटर पहुंचकर मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच करनी है लेकिन इसके लिये एक भी दिन प्रभारी डॉक्टर सेंटर नहीं पहुंचे। डॉक्टर से इस बारे में बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
यह वही क्वारांटीन सेंटर है जहां बीते 14 जून को श्रमिकों ने खाना खराब और नियमित नहीं मिलने की शिकायत पर हंगामा किया था। इसके बाद महामाया मंदिर ट्रस्ट की ओर से उनके लिये भोजन की व्यवस्था की गई है। सेंटर में भोजन पहुंचाने के लिए एक व्यवसायी ने अपना वाहन दिया था लेकिन डीजल नहीं भराये जाने के कारण उसने अपनी गाड़ी देना बंद कर दिया। सेंटर को कर्मचारियों के भरोसे छोड़ दिया गया है। तहसीलदार और सीएमओ भी रतनपुर में नहीं रहते।
कोटा के एसडीएम आनंदरूप तिवारी का कहना है कि मृतक कल तक स्वस्थ था। उसने रात का खाना भी खाया। आज सुबह उसकी तबियत अचानक बिगड़ने से मौत हुई। उसका पोस्टमार्टम हुआ या नहीं, अभी पता नहीं किया है। जानकारी लेकर बतायेंगे।