मनेंद्रगढ़। राज्यसभा सदस्य एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विवेक तनखा तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संदीप दुबे के निर्देश पर मनेंद्रगढ़ में बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली कक्षा 12वीं की छात्रा अंजलि कश्यप मनेंद्रगढ़ तथा कक्षा दसवीं की छात्रा अंजली सिंह ग्राम चिपचिपी को विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह तथा प्रदेश विधि प्रकोष्ठ के संयुक्त सचिव राजेंद्र तिवारी ने सम्मानित किया साथ ही दोनों छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर अधिवक्ता विजय मिश्रा, कल्याण केसरवानी, विनय पाठक, वेंकटेश सिंह, युवक कांग्रेस के रंजन शर्मा एवं सर्वेश तिवारी उपस्थित थे।
दोनों छात्राएं शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक शाला मनेंद्रगढ़ में अध्ययनरत थीं। उपस्थित जनों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।