हिदी पखवाड़े पर एनटीपीसी में अभिनव प्रतियोगिताओं का आयोजन

बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत के राजभाषा अनुभाग ने परियोजना स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में अलग-अलग कक्षा समूहों के लिए चार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इनमें समूह में दोहा पाठ प्रतियोगिता, साहित्यकार के वेश में साहित्य पाठ प्रतियोगिता, देश-भक्ति गीत-गायन प्रतियोगिता एवं कविता पाठ प्रतियोगिता शामिल किये गए ।

समूह में दोहा पाठ प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए किया गया। इसमें छात्रों ने अलग-अलग कुल 6 समूहों में सुप्रसिद्ध रचनाकारों तुलसी, रहीम, कबीर आदि के दोहों की संगीतमय प्रस्तुति बड़े मनमोहक ढंग से की।

साहित्यकार के वेश में साहित्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए किया गया । इस में छात्रों ने सुप्रसिद्ध कवियों की वेश-भूषा में उनका संक्षिप्त परिचय देते हुए उनकी रचनाओं का पाठ किया । छात्रों ने मुख्यतः तुलसी, मीरा, कबीर, नार्गाजुन, कुमार विश्वास, महादेवी वर्मा, सुभद्रा कुमारी चौहान और पीयूष मिश्रा आदि कवियों की वेश-भूषा में प्रस्तुत उनकी रचनाओं से उपस्थित जनों का मन मोह लिया ।

देश-भक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 2 से 5 तक के छात्रों हेतु किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने देश-भक्ति से ओतप्रोत गीत गाए । कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा नर्सरी व कक्षा 1 के छात्रों हेतु किया गया, जिसमें छात्रों ने कंठस्थ करके कविता का पाठ किया ।

उल्लेखनीय है कि इनमें से समूह में दोहा पाठ प्रतियोगिता एवं साहित्यकार के वेश में साहित्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार हुआ है। अतः इस अभिनव प्रयास हेतु राजभाषा अनुभाग की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई । कार्यक्रम के दौरान बाल भारती के प्राधानाध्यापक, शिक्षकों के अतिरिक्त, आलोक कुमार त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक( क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान), सीपत, अवधेश कुमरा चौबे, अपर महाप्रबंधक( नगर प्रशासन) एवं के श्रीलता, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) उपस्थित थे। इन प्रतियोगिताओं में 220 छात्रों ने सहभागिता की। सभी प्रतियोगियों के प्रयास सराहनीय थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here