बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय परिसर में नव-निर्मित बैडमिंटन हॉल का लोकार्पण 24 अगस्त को किया गया। खास बात यह रही कि इस अत्याधुनिक हॉल को भारत की बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक में पहला बैडमिंटन पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ी पद्मभूषण साइना नेहवाल को समर्पित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल इंडिया ऑफिसर्स वाइव्स समिति (CILOWS) की अध्यक्षा एवं ‘प्रथम महिला कोल इंडिया परिवार’ पी. विमला प्रसाद उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथियों में CILOWS उपाध्यक्षा नंदिनी त्रिपाठी, निधि अग्रवाल, पर्णा घटक और रूपाली अग्रवाल शामिल हुईं।

इस मौके पर श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा एवं ‘प्रथम महिला एसईसीएल परिवार’ शशि दुहन, उपाध्यक्षा अनीता फ्रैंकलिन, इप्सिता दास, हसीना कुमार और विनीता जैन समेत बड़ी संख्या में सदस्याएँ मौजूद थीं।

एसईसीएल प्रबंधन से सीएमडी हरीश दुहन, निदेशक (तकनीकी) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार और मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन सहित अधिकारी–कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

नव-निर्मित हॉल में दो अत्याधुनिक वुडेन कोर्ट, दर्शक गैलरी और चेंजिंग रूम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यहाँ साइना नेहवाल के जीवन और उपलब्धियों को दर्शाने वाले पोस्टर लगाए गए हैं, ताकि विशेषकर महिला खिलाड़ी उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here