आई जी प्रदीप गुप्ता ने किया उद्घाटन-खेल भावना को जीत का मंत्र बताया

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की मेजबानी में पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीय बैडमिंटन महिला प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता ने किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल भावना और अनुशासन से हर खेल को जीता जा सकता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप इस भावना के साथ ही खेलें। कुलपति प्रो. जीडी शर्मा ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय और मेरी प्राथमिकता में हमेशा रही है।

यहां राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय आयोजन कराये जाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ. विवेक बाजपेयी ने कहा कि खिलाड़ी खुशमिजाज और मेहनती होते हैं। उन्होंने अपने आगे बढ़ने के लिए खेल को ही श्रेय दिया।

आयोजन में 30 विश्वविद्यालयों के 120 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है। इनके साथ 60 कोच व मैनेजर भी हैं। मणिपुर, वेस्ट बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार व छत्तीसगढ़ से वे यहां पहुंचे हैं। शुभारंभ अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी संगीता राजगोपालन व कविता दीक्षित विशेष रूप से उपस्थित रहीं, जिन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। शुभारंभ अवसर पर रोहित बाजपेयी, मनीष श्रीवास्तव, हॉकी संघ से रणजी खिलाड़ी राजगोपालन, डॉ. एम एल चंद्राकर, डॉ. संतोष बाजपेयी, डॉक्टर अजय सिंह, आलोक शर्मा, सतीश गोयल, देवेंद्र  बहादुर  सिं  डॉ रत्नेश सिंह, भानु बाजपेयी आदि उपस्थित थे।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here