बिलासपुर। जिले में 15 अगस्त को आजादी का 73वीं वर्षगांठ हर्षोंल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में गृह, जेल, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, धार्मिक न्यास, धर्मस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ध्वजारोहण किया।
उन्होंने संयुक्त परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। शांति के प्रतीक कबूतर और रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाए गए। संयुक्त परेड निरीक्षण के दौरान मुख्य अतिथि के साथ जिला कलेक्टर डॉ.संजय अलंग एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल भी थे।
समारोह में पुलिस जवानों द्वारा तीन बार हर्ष फायर के पश्चात् बैण्ड पर राष्ट्रीय गान का धुन बजाया गया और राष्ट्रपति के जय के नारे लगाये गये। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक धनेन्द्र ध्रुव और उप कमांडर सोनू वर्मा के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल द्वितीय बटालियन सकरी, जिला पुलिस बल (पुरूष), जिला पुलिस बल (महिला), जिला होमगार्ड पुरूष एवं महिला, एन.सी.सी. सीनियर बालक एवं बालिका, एन.सी.सी. जूनियर बालक, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट एवं गाइड्स ने आकर्षक मार्च पास्ट किया।
महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला सरकंडा की छात्राओं द्वारा गुजरात की संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। ड्रीम इंडिया उच्चतर माध्यमिक शाला उसलापुर और सेंट पलोटी हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण गीत एवं नृत्यों के माध्यम से समां बांधा।
15 स्कूलों के बच्चों ने सामूहिक रूप से मास पीटी का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर और द्वितीय पुरस्कार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा बिलासपुर को मिला। इसी तरह मार्चपास्ट में सीनियर वर्ग में प्रथम एनसीसी सीनियर डिविजन बालिका और द्वितीय जिला पुलिस बल पुरूष के दल रहे। मार्चपास्ट जूनियर वर्ग में प्रथम एनसीसी जूनियर डिवीजन बालक और द्वितीय राष्ट्रीय सेवा योजना का दल रहा।
मुख्य अतिथि साहू ने परम्परानुसार जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नन्दूराम भांगे तथा दयाराम कलवानी को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही नक्सली हिंसा में शहीद 24 जवानों के परिजनों को एवं शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक शैलेष पांण्डेय, महापौर किशोर राय, संभागायुक्त बी.एल.बंजारे, पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता, कलेक्टर डॉ.संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल, आयुक्त नगर निगम प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर बी.एस.उईके, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार, नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एव छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
शहीद विवेक शुक्ला की पत्नी को स्थानांतरण आदेश मिला
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दंतेवाड़ा के कुआकोंडा में शहीद हुए सब-इंस्पेक्टर विवेक शुक्ला की पत्नी रीमा शुक्ला को स्थानांतरण आदेश सौंपा। वे गोबरीपाट में शिक्षिका हैं। बिलासपुर से दूर पदस्थ होने के कारण उन्हें अपने दोनों छोटे बच्चों की देखभाल में परेशानी हो रही थी। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग व पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने व्यक्तिगत रूचि लेकर मानवीय संवेदनाओं के आधार पर उनका स्थानांतरण बिलासपुर कराया है।
संभागायुक्त, कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
संभागायुक्त कार्यालय में कमिश्नर बीएल बंजारे ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर राष्ट्रगान गाया गया। अपर आयुक्त डाहिरे, उपायुक्त फरिहा आलम सिद्दीकी, अर्चना मिश्रा व कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने कलेक्टोरेट तथा नये व पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग में ध्वजारोहण किया और महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कलेक्टर निवास तथा जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक में भी उन्होंने ध्वजारोहण किया।