बिलासपुर। भरनी जनपद पंचायत क्रमांक 20 की निर्दलीय सदस्य चमारिन बघेल, पेंडारी ने भाजपा के मंडल महामंत्री प्रदीप कौशिक की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ले ली। इस मौके पर विजयपुर मंडल अध्यक्ष संतोष कश्यप, डीपी धृतलहरे, विश्वनाथ यादव, जोगेन्दर बघेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। चमारिन बघेल ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली से व क्षेत्रीय नेता हर्षिता पांडेय व त्रेतानाथ पांडेय से प्रभावित हैं।