नेपाल के तनहुँ जिले में एक दुखद हादसा सामने आया है, जहां 40 भारतीय यात्रियों से भरी एक बस मर्स्यांदी नदी में गिर गई। नेपाल पुलिस के अनुसार, इस हादसे में अब तक 14 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य घायल हैं।
काठमांडू जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, यह बस पोखरा से कठमांडू जा रही थी। बस का नंबर प्लेट यूपी (उत्तर प्रदेश) एफटी 7623 है। बस जब तनहुँ जिले के ऐना पहाड़ा इलाके से गुजर रही थी, तब यह हादसा हुआ।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचे। सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) माधव पौडेल के नेतृत्व में 45 पुलिसकर्मियों की एक टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हादसे की चपेट में आए अन्य यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
बस के यात्रियों का विवरण
बस में सवार यात्रियों में अधिकांश भारतीय थे, जो पोखरा के मझेरी रिसॉर्ट में ठहरे थे। शुक्रवार सुबह ये यात्री बस से कठमांडू के लिए रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में यह भयानक हादसा हो गया।
इस घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है, और अभी भी हादसे से जुड़ी और जानकारी का इंतजार है।