बिलासपुर। योनेक्स सनराइज सेंट्रल जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। भारतीय रेलवे की विजेता टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 2 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं जीतने में अहम भूमिका निभाई ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की इन महिला खिलाडियों में दीक्षा चौधरी तथा के प्रीति कनिष्ठ लिपिक के रूप में रायपुर कार्यालय में कार्यरत हैं ।
भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है। दोनों महिला खिलाड़ियों ने देश के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रौशन किया । पहले भी दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य खिलाड़ियों ने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है ।
भारतीय रेलवे की महिला टीम एवं उसमें शामिल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों ने बधाई दी तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here