बिलासपुर । जिले के बिल्हा ब्लॉक के क्वारांटीन सेंटर में रह रहे एक आठ माह के शिशु को कोरोना संक्रमण की जानकारी सामने आई है। उसे एम्स रायपुर में दाखिल कराया गया है।

रायपुर से जारी स्वास्थ्य विभाग की सूची में छत्तीसगढ़ से 13 नये कोविड-19 मरीजों का पता चला है। इनमें बिलासपुर से एक मामला आया है, जो बिल्हा ब्लॉक के रहंगी गांव के क्वारांटीन सेंटर से है। इसके पहले बिल्हा ब्लॉक से ही एक चार माह की नवजात और उसकी मां को भी कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने इसकी पुष्टि की।

आज मिले मामले में मालूम हुआ है कि कोरोना संक्रमित नवजात के मां-बाप प्रवासी श्रमिक हैं जो पुणे से हाल ही में लौटे थे। मां का कोरोना टेस्ट कराया गया था जो निगेटिव मिला। इसी क्वारांटीन सेंटर में लखनऊ से लौटी उक्त नवजात की बुआ भी रुकी हुई है, जिसे और उसके बच्चे को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण कुछ दिन पहले इलाज के लिए एम्स रायपुर भेजा गया था। यह कोरोना पॉजिटिव महिला इस बच्चे के सम्पर्क में थी और उसे खाना खिलाने, नहलाने-धुलाने का काम देखती थी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here