बिलासपुर। डा.सी.वी.रामन् विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा 18 से 22 मई तक ऑनलाइन इंटरनेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यशाला में देश-विदेश के विशेषज्ञों द्वारा शोध विधितंत्र विषय पर सिद्वांतों एवं तकनीकों पर ऑनलाइन चर्चा एवं प्रस्तुतिकरण किया गया।

ऑनलाइन कार्यशाला में देश-विदेश के विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों ने भाग लिया।  कार्यशाला में फिलिपाइन से डॉ. लियानियो बी.केप्लुसो, महाराजा अग्रसेन विवि हिमाचल प्रदेश के प्रो. विशाल कुमार, गोवा विवि के प्रो. पी.के.सुदर्शन,दिल्ली विवि के बी.के.पाण्डेय, अमेटी विवि कोलकाता के प्रो. केया घोष, विद्यासागर विवि कोलकाता के प्रो.देबाशीष  दास, कर्नाटक विवि के प्रो. एरविंदा ए. मुलीमनी, कोलकाता से सुमांता दत्ता विषय विषेपज्ञ के रूप में उपस्थित थे।

ऑनलाइन कार्यशाला में सीवीआरयू के कुलपति प्रो.रवि प्रकाश दुबे, कुलसचिव गौरव शुक्ला, कार्यशाला की संयोजिका सामाजिक विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. काजल मोइत्रा और डॉ. विश्वजीत राय चौधरी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here