फार्मा, हेल्थकेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में मिले बड़े निवेश संकेत
रायपुर। अहमदाबाद में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट इवेंट’ में निवेशकों ने प्रदेश पर बड़ा भरोसा जताया है। इस आयोजन में 33,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। राज्य के वाणिज्य और उद्योग विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश की कई नामचीन कंपनियों ने भाग लिया।
इन प्रस्तावों से राज्य में 14,000 से अधिक नई नौकरियों के अवसर बनने की संभावना जताई गई है। निवेश का बड़ा हिस्सा फार्मा, नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स और हेल्थकेयर सेक्टर में केंद्रित है।
छत्तीसगढ़ में व्यसाय शुरू ही नहीं, सफल भी होते हैं- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम में कहा कि छत्तीसगढ़ निवेशकों को स्थिरता, बेहतर संपर्क व्यवस्था और मजबूत आधारभूत ढांचा प्रदान करता है। उन्होंने कहा,
“हमने पारदर्शी और डिजिटाइज्ड प्रक्रियाओं के साथ एक ऐसा औद्योगिक माहौल बनाया है, जहां व्यवसाय सिर्फ शुरू नहीं होते, बल्कि सफल भी होते हैं।”
बड़ी कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी
इवेंट के दौरान निवेशकों और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच वन-ऑन-वन बैठकें हुईं, जिनमें टेक्सटाइल, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों में परियोजनाओं पर चर्चा हुई।
वाडीलाल, टॉरेंट ग्रुप, जेडब्ल्यू ब्लू, कैडिला फार्मास्युटिकल्स, वेलस्पन और एस्ट्रल पाइप्स जैसी बड़ी कंपनियों ने राज्य में निवेश की संभावनाएं तलाशने में रुचि दिखाई।
देशभर में सफल रही इन्वेस्टर कनेक्ट सीरीज
अहमदाबाद में हुआ यह आयोजन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बस्तर और रायपुर में हुई सफल इन्वेस्टर कनेक्ट बैठकों की श्रृंखला का हिस्सा था।
पिछले 10 महीनों में कुल 7.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव इस श्रृंखला के जरिए मिले हैं।













