बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को उप- पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदोन्नति मिली है। वे 2008 बैच की आईपीेएस हैं। आज बिलासपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बैज लगाकर बधाई दी। इस अवसर पर रेंज के महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने उन्हें स्टार लगाया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव रश्मि सिंह विधायक तखतपुर एवं कमिश्नर बिलासपुर डॉ. संजय अलंग भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज स्व. बसंत शर्मा की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर प्रवास पर थे।