बिलासपुर। नहर की मरम्मत नहीं होने के कारण नर्मदा डायवर्सन का लाभ तखतपुर के किसानों को नहीं मिल पा रहा था। इस बार कलेक्टर के पहल से नहर की मरम्मत कराई गई,जिससे किसानों को पानी दिया जाने लगा है और उनकी फसल सूखने से बच गई है।
कोटा जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री के अनुसार तखतपुर विकासखण्ड में नर्मदा डायवर्सन योजना का निर्माण वर्ष 1982 में किया गया था। योजना से 13 ग्रामों के 1335 हेक्टेयर में सिंचाई प्रस्तावित की गई थी लेकिन वर्षों से नहर मरम्मत न होने के कारण 20 प्रतिशत ही सिंचाई हो पाती थी। इसके चलते क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाता था। बारिश के पहले कलेक्टर डॉ. संजय अलंग के निर्देश पर मनरेगा के तहत 13 किलोमीटर लंबी मुख्य नहर मरम्मत कार्य हेतु 10.64 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। इस राशि में से 9.87 लाख रूपये व्यय कर नहर मरम्मत कराया गया। नहर मरम्मत होने से एक अगस्त से सिंचाई के लिए दिया जाने लगा है।