जांजगीर-चांपा। धोखाधड़ी कर अवैध प्लाट की बिक्री करने के पांच अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया। उन्हें कोर्ट से बाद में जमानत मिल गई।

जांजगीर कलेक्टर ने जिलेभर में हो रही अवैध प्लाटिंग और उसकी बिक्री पर रोक लगाने के लिए जांच दलों का गठन किया है। इसमें एसडीएम, तहसीलदार, टाउन प्लानिंग तथा नगरपालिका के अधिकारी शामिल हैं। टीम की जांच से पता चला कि पेंडरी खार, पंडरी रोड और जोबी खार में अवैध प्लाटिंग कर जमीन की बिक्री की जा रही है। इसके अलावा नैला रेलवे फाटक के पास भी दो स्थानों पर अवैध प्लाटिंग कर जमीन बिक्री की जा रही है। खरीदने वालों को यह झांसा दिया गया है कि शासन से सभी तरह की अनुमति ली गई है, जबकि इन्होंने नगर पालिका या अन्य सक्षम कार्यालय से कोई मंजूरी प्राप्त नहीं की है। भूखंडों की अवैध बिक्री करने वाले अनवर खान, नकुल कहरा, पुष्पेंद्र कुमार, राकेश साहू और अर्जुन थवाईत के खिलाफ धोखाधड़ी व नगरपालिका अधिनियम की धारा 339 ग (3) के उल्लंघन की एफ आई आर अलग-अलग जांजगीर तथा नैला पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई। सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से देर शाम उन्हें जमानत मिल गई।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here