बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी)  और भाजपा के कार्यकर्ताओं का पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला चल पड़ा है। दक्षिण मरवाही जोन के चुनाव प्रभारी बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय की मौजूदगी में आज जेसीसी के सेक्टर प्रभारी व पंडरी के सरपंच गिरेन्द्र सिंह ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रवेश किया।

पांडे ने उनका पार्टी में स्वागत किया और हम सब मिलकर मरवाही के विकास में योगदान देंगे। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष अजय राय, वीरेन्द्र सिंह बघेल आदि भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के समक्ष जेसीसी के प्रवक्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य और अन्य पदाधिकारी तथा भाजपा नेता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here