तखतपुर। बिलासपुर जिले की हाई प्रोफाईल सीट जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 में दो बार के विधायक एवं संसदीय सचिव की पत्नी सुनीता राजू सिंह क्षत्री जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पाण्डेय से लगभग पांच हजार मतों से पीछे चल रही हैं। तस्वीर मंगलवार सुबह तक साफ होने की संभावना है।

तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव परिणाम के लिए तखतपुर विकासखण्ड के क्रमांक 6 पर पूरे जिले की निगाह लगी हुई थी। पहले से ही इस सीट पर मुकाबला रोचक और सीधी टक्कर होने की बात की जा रही थी। जब मतगणना प्रांरभ हुई तो सीधी टक्कर की बात कहीं नजर नहीं आ रही थी लेकिन जैसे-जैसे मतों की गिनती बूथवार होती गई तो जितेंद्र पाण्डेय अपने प्रतिद्धंदी सुनीता क्षत्री से दो गुने मतों से आगे आगे बढते गए। यह सिलसिला लगभग सभी बूथों में जारी रहा।  कई बूथों पर सुनीता क्षत्री तीसरे स्थान पर रहीं।

भाजपा के गढ माने जाने वाले बूथों में भी जितेंद्र पाण्डेय को तगड़ी बढत मिल रही है। नतीजे मंगलवार सुबह तक आने की संभावना है पर पांडेय को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। हालांकि जानकार नतीजों में उलटफेर की संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here