बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अंतागढ़ टेपकांड मामले में आरोपी मंतूराम पवार के धारा 164 के तहत दर्ज कराये गए बयान को हास्यास्पद बताया है।

बिलासपुर जिले के पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने कहा है कि पवार के शपथ-पत्र के सत्य होने का कोई आधार नहीं है। इसमें सत्ता का दबाव और मंशा स्पष्ट दिख रही है। इसके पहले पवार ने हाईकोर्ट में शपथ-पत्र दायर कर पूरे प्रकरण को झूठा बताते हुए उसमें अपनी संलिप्तता नहीं होने की बात कही थी। इस प्रकार मंतूराम पवार का हाईकोर्ट में ही दिया गया बयान सही है। पवार ने अपने बयान से स्वयं को आईपीसी की धारा 194 का आरोपी सिद्ध कर डाला है। मंतूराम कैमरे में अलग और शपथ पत्र में अलग बातें बता रहे हैं। एक ही दिन में उनकी कहानी पिट गई। भूपेश बघेल सरकार पहले तो गंभीर और निराधार आरोप गढ़ रही है उसके तुरंत बाद पुलिस उनमें एफआईआर दर्ज कर लेती है। मन्तूराम का कम्युनिस्ट पार्टी से कांग्रेस के रास्ते भाजपा का लम्बा राजनीतिक सफ़र उनकी ईमानदारी वफादारी और विश्वसनीयता को स्वयमेव प्रदर्शित करता है। कोई भी इस बयान को गंभीरता से नही लेगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here