बिलासपुर। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सोमवार को एक अहम निर्णय लेते हुए देशभर के विभिन्न हाईकोर्ट्स के 14 जजों का तबादला कर दिया है। इस सूची में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जज भी शामिल हैं। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस संजय एस. अग्रवाल का तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट किया गया है, वहीं मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कार्यभार संभालेंगे।

कॉलेजियम द्वारा स्वीकृत सूची के अनुसार, जस्टिस जे. निशा बानू मद्रास हाईकोर्ट से केरल हाईकोर्ट, जस्टिस दिनेश मेहता राजस्थान हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट, जस्टिस अवनीश झिंगन राजस्थान हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट, जस्टिस अरुण मोंगा दिल्ली हाईकोर्ट से केरल हाईकोर्ट, जस्टिस संजय कुमार सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट से मद्रास हाईकोर्ट और जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल इलाहाबाद हाईकोर्ट से कलकत्ता हाईकोर्ट भेजे गए हैं।

इसी तरह जस्टिस मनोवेंद्रनाथ रॉय गुजरात हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, जस्टिस डोनाड़ी रमेश इलाहाबाद हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, जस्टिस संदीप नटवरलाल भट्ट गुजरात हाईकोर्ट से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट, जस्टिस चंद्रशेखरन सुधा केरल हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट, जस्टिस तारा वितस्ता गंजू दिल्ली हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट और जस्टिस सुभेंदु सामंता कलकत्ता हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट स्थानांतरित किए गए हैं।

आदेश में कहा गया है कि इन तबादलों का उद्देश्य न्यायिक कार्यप्रणाली को अधिक सुव्यवस्थित करना और देशभर के विभिन्न हाईकोर्ट्स में जजों का संतुलित वितरण सुनिश्चित करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here