बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी को छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, (सालसा) का नया कार्यपालक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
राज्य के विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। जस्टिस भादुड़ी ने पुराना हाईकोर्ट भवन स्थित प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचकर आज अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।
प्रभार लेने के पश्चात उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हम सब एक परिवार के समान है और जिस प्रकार परिवार के लिए हम पूरी तरह समर्पित होकर, सामर्थ्य के अनुसार कार्य करते हैं वैसा ही हमें प्राधिकरण के लिए भी कार्य करना चाहिए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here