Highlights
- कवर्धा के बम्हनी गांव में 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा की हत्या।
- आरोपी ने छात्रा पर किया हमला, डंडे से पीट-पीटकर हत्या।
- आरोपी का नशे का आदी, मृतक छात्रा के पिता से पूर्व विवाद था।
- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कवर्धा के बम्हनी गांव में एक 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब छात्रा स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर जा रही थी। रास्ते में गांव के एक 19 वर्षीय युवक विक्की कौशिक ने छात्रा को “झिटी” (दुबली) कहकर चिढ़ाया। छात्रा ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी आक्रोश में आकर पास पड़े डंडे से उस पर हमला कर दिया।
दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
घटना बम्हनी गांव की है, जहां 10वीं कक्षा की छात्रा को आरोपी ने रास्ते में रोककर अपमानित किया। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो विक्की ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा, जिससे छात्रा के सिर पर गंभीर चोटें आईं। इस दौरान कोई भी उसे बचाने नहीं आया। घायल छात्रा को तत्काल कवर्धा के रूपजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपी पुलिस गिरफ्त में
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाने के अंतर्गत चारभाठा चौकी की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विक्की कौशिक के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
नशे का आदी, पिता से विवाद
सूत्रों के अनुसार, विक्की कौशिक नशे का आदी है और कुछ दिन पहले मृत छात्रा के पिता से उसका विवाद हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए उसने छात्रा पर हमला किया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।