रायपुर: राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में जोहार तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन एक अनूठे अंदाज में हुआ, जहां 13 अगस्त की शाम देशभक्ति की लहरें कैलाश खेर के गीतों से चारों ओर बिखरीं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में हुए इस आयोजन ने श्रोताओं को देशभक्ति के सुरों से ओत-प्रोत कर दिया।

कैलाश खेर की सुरमयी प्रस्तुति

जोहार तिरंगा कार्यक्रम में मशहूर गायक कैलाश खेर और उनके साथियों ने एक के बाद एक देशभक्ति गीतों की सुरमयी प्रस्तुतियां दीं। ‘वन्दे मातरम्’ और ‘जान है हमारी है तिरंगा’ जैसे गीतों पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित उपस्थित लोगों ने सुर से सुर मिलाकर माहौल को और भी रोमांचक बना दिया। स्टेडियम में मौजूद हर शख्स के अंदर देशभक्ति का ज्वार उमड़ पड़ा।

सीएम साय ने किया उद्घाटन

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दीप प्रज्ज्वलन और छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने ‘जोहार तिरंगा’ कार्यक्रम के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह आयोजन तिरंगा सप्ताह के अंतर्गत देशभर में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेशवासियों से तिरंगा फहराने का आह्वान किया।

देशभक्ति का संदेश

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी इस अवसर पर राष्ट्रीयता की भावना को प्रोत्साहित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर तिरंगा सप्ताह मनाने की अपील की।

सांसद, मंत्रियों भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, विधायक किरण देव सिंह, राजेश मूणत, अनुज शर्मा, पुरंदर मिश्रा, इंद्र कुमार साहू, गुरु खुशवंत साहेब, और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की भी उपस्थिति रही।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here