बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की कलश यात्रा जल प्रवाह हेतु दोपहर 12 बजे पावर हाउस तिराहा मुक्तिधाम पेन्ड्रारोड से निकलेगी। यह यात्रा जलेश्वर मार्ग होते हुए अमरकंटक (रामघाट,अरंडी संगम नर्मदा नदी ) से सोनमुडा (सोन नदी) पहुंचेगी। यहां से केवची होकर अचानकमार (माटीनाला) से वापस केवची से पीढ़ा तक जाएगी। उक्त कलश यात्रा में डॉ रेणु जोगी, अमित जोगी जी,लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह जी,बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा तथा परिवार के सदस्य व स्नेहीजन उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी समीर अहमद ‘बबला’ ने दी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here