रायपुर। महात्मा गांधी के खिलाफ रायपुर की धर्म संसद में अपशब्दों का प्रयोग करने के आरोपी कालीचरण को कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया है। महाराष्ट्र से दो दर्जन पुलिस फोर्स उसे लेने के लिये आई थी और तीन दिन से रिमांड लेने की कोशिश में थी।
कालीचरण को 6 जनवरी तक ट्रांजिट रिमांड मिला है। इस दिन उसे ठाणे महाराष्ट्र की कोर्ट में पेश किया जायेगा। 13 जनवरी से पहले उसे वापस रायपुर कोर्ट में पेश करना होगा। महाराष्ट्र पुलिस की ओर से ट्रांजिट रिमांड के लिये लगाई गई अर्जी को सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में स्वीकार कर लिया गया। इसके बाद उसे महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ लेकर गई है।
कालीचरण के खिलाफ महाराष्ट्र में भी अपराध दर्ज हैं। पुणे के खड़क थाने में बीते 19 दिसंबर को हिंदू आघाड़ी की ओर से रखे गये कार्यक्रम में उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप था, जिस पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुणे में भी महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने को लेकर अलग से अपराध दर्ज है।