बिलासपुर। तुलसी मित्र संस्था ने कोरोना संक्रमण के चलते गोस्वामी तुलसीदास की जयंती सादगीपूर्वक मनाई।

राघवेंद्र राव सभा भवन स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रामप्रसाद शुक्ला, सचिव अरविन्द दीक्षित, कोषाध्यक्ष प्रभात मिश्रा व पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने अभिषेक,मंत्रोचारण, पूजन, रोचना, माला, चंदन, भोगप्रसाद एवं आरती की।

उक्त अवसर पर कैलाश नाथ मिश्रा, अमृतांत शुक्ला, बी. महेश, राकेश गौराहा, मनोज सिंह ठाकुर व डीगू राव ने बाबा तुलसी दास द्वारा रचित श्रीरामचरित मानस की स्तुति की।

कार्यक्रम का संचालन संयोजक अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी व आभार संयोजक मनोज शुक्ला ने व्यक्त किया। समापन पर उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।

उपस्थित सदस्यों ने तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष स्व. राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला द्वारा स्थापित तुलसीदास प्रतिमा में गत वर्ष तत्कालीन महापौर किशोर राय द्वारा छतरी, पुष्पांजलि हेतु सीढ़ी निर्माण किये जाने पर आभार व्यक्त किया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here