रायपुर: कवर्धा जिले में हाल ही में हुए हत्याकांड के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने त्वरित और सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को उनके पदों से हटा दिया गया है। उनकी जगह गोपाल वर्मा को नए कलेक्टर और राजेश कुमार अग्रवाल को नए पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, रेंगाखार थाने के प्रभारी सहित पूरे स्टाफ को भी बदल दिया गया है।
सरकार ने इस घटना की गहन जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी जिम्मेदारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी निर्भय कुमार साहू को सौंपी गई है। उन्हें 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
एक के बाद एक 3 मौतें
यह प्रशासनिक फेरबदल कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में हुई हृदयविदारक घटना के बाद हुआ है। वहां एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला, जिसके बाद गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने शक के आधार पर चार लोगों को एक घर में बंधक बनाकर आग लगा दी। इस दौरान सिलेंडर फटने से घर जलकर खाक हो गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने 69 ग्रामीणों को हिरासत में लिया, जिनमें 33 महिलाएं भी शामिल थीं।
इसके अलावा, 19 सितंबर को जेल में एक संदिग्ध की मौत हो गई, जिसके कारण प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया था। इसी के साथ, दो दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव की उपस्थिति में एक महिला सिपाही एक नाबालिग लड़की को डंडे से मारते हुए दिख रही थी। इस घटना के बाद से प्रशासन पर काफी दबाव था, जिससे यह कठोर कार्रवाई की गई है।