कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक टीचर की उसके लिव-इन पार्टनर ने हत्या कर दी और फिर शव को कोंडागांव जिले की केशकाल घाटी में फेंक दिया। घटना के बाद आरोपी ने खुद भी शिवनाथ नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में आरोपी के साथी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
घटना की पृष्ठभूमि: दशरंगपुर चौकी प्रभारी अरविंद साहू के अनुसार, आरोपी राम आशीष उपाध्याय ने अपने साथी रघुनाथ साहू की मदद से सपना विश्वकर्मा की गला घोंटकर हत्या की। एक अगस्त को दोनों के बीच फोन पर विवाद हुआ, जिसके बाद आशीष भिलाई से आधी रात को कवर्धा पहुंचा और झगड़ा बढ़ने पर यह खौफनाक कदम उठाया।
शव को ठिकाने लगाने की साजिश: रघुनाथ साहू ने पुलिस को बताया कि 3 बजे रात आशीष ने उसे फोन करके सांप घुस आने की बात कहकर बुलाया। जब रघुनाथ मौके पर पहुंचा, तो उसने सपना का शव बिस्तर पर पाया, जिसे देखकर लग रहा था कि उसकी हत्या की गई है। आशीष ने उसे शव ठिकाने लगाने के लिए पैसों का लालच दिया और रघुनाथ लालच में आ गया।
केशकाल घाटी में शव फेंका: आशीष और रघुनाथ ने मिलकर सपना के शव को सफेद चादर में लपेटा और उसे स्कॉर्पियो गाड़ी में रखकर धमतरी होते हुए केशकाल घाटी पहुंच गए। शाम 7 बजे के करीब उन्होंने शव को घाट के नीचे खाई में फेंक दिया। रघुनाथ की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार को सपना का सड़ा-गला शव बरामद किया।
शिवनाथ में कूद गया: 8 अगस्त को आशीष उपाध्याय ने पकड़े जाने के डर से शिवनाथ नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
लिव-इन रिलेशन का अंत: सपना और आशीष पिछले चार महीने से रघुनाथ के मकान में किराए पर रह रहे थे। आशीष पहले से शादीशुदा था और अपने परिवार के साथ भिलाई में रहता था। सपना और आशीष के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे, जो इस खौफनाक अंत का कारण बना।