गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही (सुमित जालान)। शादी का झांसा देकर अपहरण करने और एक सप्ताह तक अपने घर में रखकर दुष्कर्म करने के आरोपी को मरवाही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर अपहरण व बलात्कार सहित पास्को एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया था। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।
नाबालिग के पिता ने 3 जून को मरवाही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी 31 मई को दोपहर 12 बजे घर से सामान लाने किराना दुकान के लिये निकली थी लेकिन वह शाम तक नहीं लौटी। दो दिन तक आसपास के गांव व रिश्तेदारी में भी उसका पता नहीं चला।
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर थाना प्रभारी सुनील कुर्रे ने पतासाजी के लिये टीम गठित की। खोजबीन के बाद पता चला कि ग्राम बदला थाना भालूमुड़ा के दिल्लू राम उर्फ दिलेश्वर चौधरी (23 वर्ष) उसे शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया है और अपने घर पर रखा है। आरोपी के घर से अपह्रत बालिका को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया। आरोपी पर आईपीसी की धारा 366, 376 तथा पास्को एक्ट 4, 8 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।