बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने अपनी ही नाबालिग साली को भगाकर बंधक बनाने व दुष्कर्म करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नाबालिग के पिता ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आसनसोल, थाना दुर्गापुर पश्चिम बंगाल के निवासी उसका 22 वर्षीय दामाद इस समय अटल आवास बहतराई में रहता है। उसने उसकी नाबालिग बेटी का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सरकंडा पुलिस ने उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 363, 366 तथा 376 एवं पाक्सो एक्ट की धारा 3. 4 के तहत अपराध दर्ज किया गया। सरकंडा पुलिस ने तलाशी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी नाबालिग साली को बरामद कर उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पूरी कार्रवाई थाना प्रभारी शनिप रात्रे, महिला आरक्षक सुनीता अजगल्ले, आरक्षक मुरली भार्गव व अतुल्य की टीम ने की।