राजनांदगांव |  छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में ढाबा संचालक के बेटे का शनिवार रात को अपहरण हो गया. आईपीएल मैच के लेनदेन को लेकर अपरहण होने की आशंका जताई जा रही है.हालांकि पुलिस ने आईपीएल सट्टा के लेनदेन से इंकार किया है. घटना सोमनी थाना क्षेत्र के उड़ता पंजाब ढाबा के पास की है.युवक का नाम गुरप्रीत सिंह बताया जा रहा है. शिकायत के बाद सोमनी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.रिपोर्ट के बाद राजनांदगांव और दुर्ग पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है.

सोमनी थाना प्रभारी राजपूत ने बताया कि अपरहणकर्ताओं ने नाबालिग के पिता को फोन कर 40 से 50 लाख की फिरौती की मांग की है.पीड़ित के शिकायत के आधार पर अपरहण का अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here