रायपुर: एम्स रायपुर में स्वतंत्रता दिवस की दिन कोविड वार्ड में कोरोना पॉजिटिव महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। एम्स के डॉक्टर आजादी की सालगिरह पर जन्मी इस बच्ची का खास ख्याल रख रहे हैं। बच्ची स्वस्थ है, 3.28 किलो की है, और जच्चा-बच्चा दोनों की सेहत स्थिर है। कोरोना के चलते पिछले 6 महीनों में एम्स में 15 बच्चे पैदा हुए जिनमें से 9 ऑपरेशन से हुए, और 6 सामान्य प्रसूति से। एम्स की नर्सें अपने त्याग के लिए कुछ महीने पहले तब दुनिया भर में खबरों में आई जब उन्होंने एक कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज की तीन महीने की बच्ची की खास मेहनत से देखरेख की थी, और पीपीई सूट पहने हुए भी उसे दूध पिलाकर, उसे खिलाकर उसका ध्यान रखती थीं। वह वीडियो चारों तरफ खूब फैला था।
A 34 year old COVID-19 positive mother delivered a baby girl through cesarean operation on 15.08.2020 in #aiims_rpr. Doctors and nursing staff are taking extra care of the child as she is a special gift for them on 74th Independence Day.
— AIIMS, Raipur, CG? (@aiims_rpr) August 20, 2020