6 माह से था फरार, उरगा पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा। नवंबर 2024 में पूजा पटेल की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पिन्टू उर्फ लोकेश पटेल उर्फ लोकेश्वर पटेल को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपी ने प्रेम संबंधों में विवाद के चलते पूजा की हत्या कर दी थी।
जानकारी के अनुसार, 25 नवंबर 2024 को उरगा थाना क्षेत्र के सिलियारी भांठा में पूजा पटेल का शव उसके ही घर के कमरे में मिला था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पूजा की गला और मुंह दबाकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस जांच में मृतका के परिजनों ने बताया कि पूजा और लोकेश के बीच मई 2024 से प्रेम संबंध थे और वे अक्सर फोन पर बातचीत करते थे। दोनों के परिवार शादी के लिए भी राजी हो गए थे।
घटनास्थल की बारीकी से जांच के दौरान एक ज्वेलरी दुकान का पाउच मिला, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला। पूछताछ में पता चला कि 23 नवंबर को आमापाली निवासी लोकेश पटेल ने सक्ती के एक ज्वेलर्स से फोनपे के जरिए चांदी की चेन खरीदी थी। यह जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। गिरफ्तारी के बाद लोकेश ने बताया कि घटना वाले दिन वह मोटरसाइकिल से पूजा के घर पहुंचा था। घर में पूजा अकेली थी। बातचीत के दौरान अन्य लड़कों से बात करने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने पूजा के चेहरे और गले में गमछा लपेटकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद एक फर्जी सुसाइड नोट कॉलेज के प्रश्नपत्र में लिखकर मौके पर छोड़ दिया और गमछा लेकर रायगढ़ भाग गया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा, मोटरसाइकिल और अन्य साक्ष्य जब्त किए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।