कोरबा। ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा गांव में रविवार को एक मकान में गोपनीय तरीके से प्रार्थना सभा और कथित मतांतरण की गतिविधि का मामला सामने आया। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हंगामा किया और विरोध जताया।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों और बजरंग दल पदाधिकारियों का कहना है कि यह केवल धार्मिक प्रार्थना नहीं, बल्कि मतांतरण की कोशिश थी। आरोप है कि यह गतिविधि कई दिनों से चल रही थी और ग्रामीणों द्वारा रोकने के बावजूद जारी रही।
पास्टर पर आरोप, विवाद बढ़ा
घटना संतोष श्रीवास नामक पास्टर के घर पर हुई। वहां करीब 20 लोग मौजूद थे। विरोध बढ़ने पर पास्टर संतोष घर छोड़कर फरार हो गया। इससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया और गांव में तनाव की स्थिति बन गई।
पुलिस की कार्रवाई
जानकारी मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। बताया गया कि पुलिस ने मकान मालिक को पहले भी कई बार समझाया था और नोटिस जारी किया था। इस बार बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने पर पुलिस ने लोक सेवक के आदेश की अवहेलना का मामला बीएनएस की धारा 188 के तहत दर्ज किया है।
बजरंग दल की चेतावनी
बजरंग दल पदाधिकारियों ने कहा कि यदि भविष्य में मतांतरण की कोशिश जारी रही, तो संगठन आंदोलन का रास्ता अपनाएगा। वहीं, एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने भी पुष्टि की कि मकान मालिक को पहले नोटिस दिया गया था और अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है।