कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका थाना के अंर्तगत आने वाले एक सैनिक कैम्प से 31 लाख की लूट की घटना सामने आई है.बताया जा रहा है कि 3 नकाबपोश लूटेरों ने गार्ड को बंधक बनाकर 31 लाख रुपये लूटे, और भाग निकले.मामले की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक मीणा व एसएसपी कीर्तन राठौर मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच कर आरोपियों को पकड़ने मोर्चा संभाला है.कोरबा में शनिवार को लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर दिन भर पुलिस को परेशान करने के बाद मामला से पर्दा उठा ही था कि देर रात लूट की बड़ी वारदात हो गई.जानकारी के मुताबिक दीपका थाना अंतर्गत एसीबी कंपनी की सैनिक माइनिंग कैम्प में रात करीब 1 बजे अज्ञात तीन नकाबपोश घुसे, सुरक्षा गार्ड कुछ समझ पाते इससे पहले आरोपियों ने सुरक्षा में तैनात गार्डों को बंधक बना लिया.फिर कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करने के लिए रखे 31 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी है.