विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया
करगी रोड (कोटा ) । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोटा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 बंधवा तालाब में पौधारोपण किया गया।
यह तालाब लगभग 12 एकड़ में फैला है।आज कोटा के एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी एवं तहसीलदार कमलेश मेरी नयाब तहसीलदार एवं कोटा नगर के गणमान्य नागरिको के साथ जन सहयोग से इसका जीर्णोद्धार शुरू हुआ है। 20 सालों से बंधवा तालाब की सफाई नहीं होने के कारण पूरी तरह से गंदगी एवं जलकुंभी से पट रहा था। बंधवा तालाब पूरे नगर की आस्था से जुुुुड़ा है। धार्मिक पर्व पर मूर्ति विसर्जन एवं नगर प्रमुख मंदिर शीतला मंदिर, चंडी मदिंर, का जवारा विसर्जन इसी तालाब में किया जाता है । इसी में नगर के मृत्यु संस्कार की भी पूजा की जाती है। यह नगर का पुराना तालाब है। पूर्व में इस तालाब का पानी पूरी तरह काला हो गया था । जानवरों को पानी पीने से खतरा था । इन्हीं समस्याओं को देखते हुए कोटा नगर के स्थानीय वार्ड वासी एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने कोटा एसडीएम चतुर्वेदी से चर्चा कर इस योज बंधवा तलाब आकर मौके में निरीक्षण किया वही उपस्थित गणमान्य नागरिकों को एक बैठक कर बंधवा तालाब को जन सहयोग से गहरीकरण एवं जलकुंभी फैले हुए को सफाई करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जल संरक्षण एवं पर्यावरण को बचाए रखने के लिए आज नगर के जन सहयोग से 5 जेसीबी, एक पोकलेन, दो हाईवा , व , 10 ट्रैक्टर से पूरे तालाब को एक किनारे से खुदाई कर तालाब किनारे मेड को पाटने का तेजी से काम शुरू किया गया है । पूरी तरह से तालाब की सफाई होने पर यहां पानी का साफ ठहराव होगा जो पूरे नगर के उपयोग में आयेगा। पर्यावरण एवं हमारे कोटा नगर में जल संरक्षण करने की अनूठी पहल है । सुबह सात बजे कोटा एसडीएम चतुर्वेदी ने पहुंच कर तालाब का विधिवत पूजा करके खुदाई करना चालू कराई। नगर के गणमान्य नागरिक एवं महिला जनप्रतिनिधि भी तलाब खुदाई होने तक उपस्थित थे । सभी दलों से कोटा नगर के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस पहल की पूरे नगर कोटा सराहनीय पहल का प्रशंसा की जा रही है।
कोटा एसडीएम ने कहां कि आज के समय में हमें जल संरक्षण करना अति आवश्यक है। आने वाले समय में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ।इसी कारण बरसात के पहले नगर के प्रमुख तालाबों का गहरीकरण जरूरी है। आज भीषण गर्मी में दिनोंदिन वाटर लेवल नीचे होता चला जा रहा है जिससे पानी नहीं मिलने के कारण जन जीवन प्रभावित हो रहा हैl