बिलासपुर। मरवाही के क्वारांटीन सेंटर से लाया गया एक मरीज सिम्स चिकित्सालय में परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया गया। दस्त और पेट दर्द की शिकायत लेकर सिम्स पहुंचे एक महिला और एक पुरुष की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आज पॉजिटिव्ह मिली है। जिले में आज कुल चार नये मामले सामने आये हैं।

मरवाही से जिस श्रमिक को आज लाया गया वह अपने एक और मजदूर साथी कृष्णा के साथ तेलंगाना से एक ट्रक में बैठकर चार दिन पहले वहां पहुंचा था। उसकी तबियत बीते एक माह से खराब चल रही थी। कल उसे स्मृति भ्रम भी होने लगा। उसकी गंभीर हालत देखकर आज सुबह उसे सिम्स चिकित्सालय लाया गया। यहां कोरोना ओपीडी में उसका चेकअप किया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। डॉक्टरों के अनुसार उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here