विभिन्न इलाकों में टीम करेगी निःशुल्क वितरण, व्यापारिक प्रतिष्ठानों का सहयोग मिला

बिलासपुर। सम्पूर्ण लाकडॉउन के कारण गरीब महिलाओं को अपनी व्यक्तिगत जरूरतों की मेडिकल सामग्री लेने में बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उनकी इस दिक्कत को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर पुलिस ने अनूठी पहल करते हुए  महिला पुलिस की एक टीम तैयार की है जो जरूरतमंद महिलाओं को उनके घर तक पहुंचाकर ये सामान देंगी। इसके लिए कई व्यवसायी और जनप्रतिनिधि मदद भी कर रहे हैं।

टीम का गठन जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी ओपी शर्मा, संजय ध्रुव सीएसपी आरएन यादव के मार्गदर्शन में तारबाहर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने किया है। इस टीम में प्रधान आरक्षक विमला मनहर के साथ आरक्षक जिज्ञासा कौशिक व उत्तरी भारती शामिल हैं। इन्हें एक वाहन भी उपलब्ध कराया गया है। यह टीम स्लम एरिया, झुग्गी झोपड़ी वाले इलाके में रहने वाली गरीब, अकेले, दिहाड़ी तथा घरेलू महिलाओं को मदद करेंगी। उन्हें अब मेडिकल शॉप जाकर सैनिटरी पैड, नैपकीन आदि व्यक्तिगत सामग्री सहित मास्क खरीदने के लिए कतार नहीं लगानी पड़ेगी बल्कि महिला पुलिस उन्हें घर तक यह सामान पहुंचाकर देगी।

इन महिलाओं को सामग्री का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। इसमें व्यापारिक प्रतिष्ठा अपोलो फॉर्मेसी, आभा फार्मा, रसोई इन होटल, त्रिपुरा मेडिकल स्टोर्स, महोबे मेडिकल स्टोर, घनश्याम होम्स, महेश चौकसे, राजकुमार सेट्ठी, पार्षद साईं भास्कर आदि सहयोग कर रहे हैं।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here