जमीन खरीदी-बिक्री ऑनलाइन दस्तावेज नहीं होने के कारण रुक गई है। एक माह से रजिस्ट्री का काम ठप है। इसके विरोध में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के उम्मीदवार ब्रजेश साहू ने आज कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया।
कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में उन्होने कहा कि पंजीयन विभाग जमीन खरीदी-बिक्री के मामले में ऑनलाइन पपत्र की मांग कर रहा है। इसके बिना रजिस्ट्री नहीं की जा रही है।
हर रोज भूमि और भवन का पंजीयन कराने दर्जनों लोग पहुंच रहे हैं, पर आवश्यक रिकॉर्ड ऑनलाइन नहीं मिल पा रहे हैं। पटवारी, तहसीलदार का आदेश मांग रहे हैं तो राजस्व निरीक्षक कहते हैं कि भूमि नक्शा का बटांकन करना संभव नहीं है। छत्तीसगढ़ के किसान, व्यवसायी और आम लोग अधिकारियों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जा रहे हैं। ज्ञापन में रजिस्ट्री के लिए कोई सुगम रास्ता निकालकर लोगों को राहत देने की मांग की गई।
बाद में blive.news से बात करते हुए ब्रजेश साहू ने कहा कि ऑनलाइन दस्तावेज तैयार करने का काम पिछले कई सालों से चल रहा है, आज तक 50 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हुआ है। शहर में तो एक-एक खसरा नंबर की जमीन के दर्जनों टुकड़े हो चुके हैं। इनका बटांकन तो आने वाले कई सालों तक नहीं हो पाएंगे, ऐसे में शादी-ब्याह, मकान बनाने जैसे जरूरी काम के लिए परेशान लोग कहां जाएंगे?