बिलासपुर। मुंबई मंडल के कसारा-कल्याण सेक्शन में भू-स्खलन के कारण अनेक गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो रहा है, जिसमे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियां भी प्रभावित रहेंगी।
आज 22 जुलाई को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल स्पेशल रद्द कर दी गई है। आज  सीएसएमटी से चल रही गाड़ी संख्या 02259 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग ठाणे-वसईरोड-नंदुरबार-जलगांव-भुसावल होकर रवाना की गई है। एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02865 एलटीटी-पुरी स्पेशल परिवर्तित मार्ग ठाणे-वसईरोड-नंदुरबार-जलगांव-भुसावल होकर चल रही है।  21 जुलाई को एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 01051 एलटीटी-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वसईरोड-नंदुरबार-जलगांव-भुसावल होकर चल रही है। 21 जुलाई को ही सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02809 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वसईरोड-नंदुरबार-जलगांव-भुसावल होकर चल रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here