सीएम ने प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस पर किया बड़ा हमला
‘कांग्रेस पर जनता ने भरोसा करना बंद कर दिया है। इनकी हालत ये हो गई है कि जेब में गंगाजल का बॉटल लेकर घूम रहे हैं। गंगाजल तो होगे, तभो कोनो कांग्रेस के लबारी ल माने बर तैयार नई हें। अब बछिया के पुछी ल धरे बाचें हे। हम छत्तीसगढ़िया मन जानथन के गंगाजल और बछिया के पुंछी ल तब धराए जाथे, जब कोनो अंतिम सांस लेत रईथे। ओखर बाद खटिया ने उतार के लीपे-पोते भुइयां मं लेटाए जाथे। कांग्रेस के इही दिन आ गे हवय।’
जब मैंने सरकार संभाली तक धान का मूल्य 500 रुपए क्विंटल था, आज 2100 रुपए कर दिया है। इस बार हमने 2400 करोड़ रुपए का प्रावधान कर दिया ताकि धान खरीदी के साथ ही 300 रुपए का बोनस किसानों को तत्काल मिल जाए। प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम आगे के वर्षों में धान का दाम 2500 से तीन हजार रुपए क्विंटल तक कर देंगे। हमने सभी योजनाएं गरीबों को ध्यान में रखकर बनाई है।
केन्द्र व राज्य सरकार की आयुष्मान योजना, आवास योजना, स्काई योजना आदि की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आदिवासियों के लिए मुफ्त में मोटर पम्प दे रहे हैं। सिंचाई के लिए 2100 करोड़ रुपए की सबसिडी सिर्फ बिजली में दे रहे हैं। कोटा ने कांग्रेस को बार-बार मौका दिया पर विकास में इसे पिछड़ा रहने दिया। हमने सरकार बनने पर सड़कों का जाल यहां बिछाया। पहले चरण की 18 सीटों में से 14 सीटों पर साफ तौर पर जीत रहे हैं। कांग्रेस के पास नीति, नेता और नीयत नहीं है। सरकार के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए आपका एक प्रतिनिधि मुझे चाहिए इसके लिए काशीराम को चुनकर भेजें। यह आपके बीच का बेटा और भाई है। आने वाले वर्षों में कोटा विधानसभा हिन्दुस्तान के नक्शे में शानदार जगह बनाए इसके लिए भाजपा को जिताएं।
उल्लेखनीय है कि कोटा विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय संघर्ष है। काशीराम साहू पिछला चुनाव करीब 5500 वोटों से हार गए थे। भाजपा ने उन्हें फिर से टिकट दी है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से विधायक डॉ. रेणु जोगी तथा कांग्रेस से विभोर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इसके अलावा आज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंघरी में भी जनसभा कर प्रत्याशी रजनीश सिंह के लिए वोट मांगे।