बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हास्य एवं योग केंद्र के सदस्यों ने तुरकाडीह पुल की तरफ  अरपा तट  पर 25 जून की सुबह 7 बजे से वृक्षारोपण किया। उन्होंने खर पतवार हटाने व गुड़ाई का काम भी किया ।  उक्त अवसर पर 50 पौधों का रोपण कर उन्हें सहजने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर केंद्र के सदस्य आर के तावड़कर, अभय जायसवाल, भुवन वर्मा, लक्ष्मण चंदानी, उदय भोसले, आशीष अग्रवाल,  के के दुबे, भोसले, गणेश सेन, मोहित श्रीवास, अशोक मानिकपुरी, तारा साहू, सुरेश जाधव आदि का योगदान रहा। ज्ञात हो  विगत कई दिनों से अरपा तट  के उक्त क्षेत्र में  विभिन्न संगठनों द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here