बिलासपुर। सांसद अरुण साव का निवास घेरने के लिए पहुंचे कांग्रेसियों को काबू में करने के लिए पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारियों के साथ समस्या थी कि वे उसी पार्टी के कार्यकर्ताओं को काबू करने में लगे थे, जिनकी प्रदेश में सत्ता है। आंदोलनकारी एक घंटे तक भाषण देते रहे उसके बाद उन्होंने सांसद निवास घेरने के लिए बेरिकेड्स से छलांग लगा दी। पुलिस भी लगभग नूरा-कुश्ती कर रही थी।
कानून व्यवस्था संभालने के लिए एसडीएम देवेन्द्र पटेल, एडिशनल एसपी ओपी शर्मा सहित अनेक अधिकरी मौके पर मौजूद थे।
सभा खत्म होने के बाद पुलिस बल के रोके जाने के बावजूद कांग्रेस नेता बेरिकेड्स तोड़ने में सफल रहे और वे रिंग रोड दो में बाबजी पार्क की गेट तक पहुंच गये। वे गेट को भी फांदने की कोशिश में थे। इस दौरान विधायक शैलेष पांडेय और अन्य लोग नगाड़ा बजाते रहे, जिससे कार्यकर्ताओं में और जोश बढ़ता दिखाई देता रहा।
यह भी पढ़ें- कांग्रेसियों से पहले पुलिस ने घेर लिया सांसद निवास
पुलिस फोर्स ने किसी तरह से बाबजी पार्क का मुख्य द्वार फांदने से आंदोलनकारियों को रोका। यह आंदोलन कल 23 नवंबर को भी जारी रहेगा। सांसद निवास को फिर से घेरे जाने का कार्यक्रम बनाया गया है।