बिलासपुर। जिला न्यायालय के तीन जजों का बहिष्कार करते हुए अधिवक्ता संघ ने उनके कोर्ट रूम का बहिष्कार कर दिया है। कल उन्होंने इन जजों के ऊपर दुर्व्यवहार सहित अन्य गंभीर आरोप लगाते न्यायालय परिसर में प्रदर्शन किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में जाकर तीनों न्यायाधीशों की मौखिक शिकायत करते हुए अधिवक्ताओं ने जांच की मांग की है। जांच पूरी होने तक तीनों जजों के कोर्ट रूम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।
अधिवक्ताओं के अनुसार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नीरज श्रीवास्तव बगैर केस की सुनवाई किए ही केस को खारिज कर देते हैं। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अंकिता कश्यप अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार करती हैं। इसके अलावा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आशीष चेंदेहे ने पिछले दिनों धारा 138 के मामले में एक अधिवक्ता को जमानतदार उपस्थित होने के बावजूद जेल भेज दिया था।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर बाजपेयी व सचिव कमल ठाकुर के नेतृत्व में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक साहू के कोर्ट रूम में पहुंचे अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की। उन्होंने तीनों जजों के कार्यशैली की जांच की मांग करते हुए जांच पूरी होने तक उनके कोर्ट का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। अधिवक्ताओं प्रदर्शन और नारेबाजी के चलते कैंपस में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया था।