सांसद अरूण साव और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने भी अपने घरों में रोशनी की, कई जगह पटाखे फूटे

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज रात 9 बजे शहर में लोगों ने घरों में बिजली बंद की और दीये जलाकर संकट की घड़ी में देश के लोगों के बीच एकजुटता को प्रदर्शित किया।

प्रधानमंत्री की अपील पर आज शहर के अधिकांश घरों में लोगों ने दीप जलाकर नौ मिनट तक कोरोना महामारी को दूर भगाने का संकल्प भी लिया।

सांसद अरूण साव ने 178 नार्थ एवेन्यू नई दिल्ली स्थित अपने शासकीय आवास में दीपक व मोमबत्तियां जला मां भारती का स्मरण किया। इस दौरान उनके साथ धर्मपत्नी मीना साव, पुत्र अमीष साव सहित अन्य परिवारजन मौजूद थे।

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के परिवार ने भी मरवाही सदन में ठीक 9 बजे मोमबत्तियां जलाई और नौ मिनट तक बिजली बंद कर कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई का संकल्प लिया।

दयालबंद में सिख समाज ने रात 9 बजे दीप जलाकर प्रकाश किया और विश्व को कोरोना महामारी से बचाने के लिए प्रार्थना की।

शहर में अनेक स्थानों पर लोगों ने दीपावली की तरह घरों को सजाया, आतिशबाजी की और पटाखे भी फोड़े।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here