बिलासपुर। लायंस क्लब बिलासपुर ने पंजाबी मानव सेवा समिति के सहयोग से कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए रेडक्रास सोसायटी रायपुर के इंचार्ज सौरभ सक्सेना को 11 हजार रुपये की राशि नगद प्रदान की। इसमें भूपेन्द्र सिंह गांधी, प्रीतपाल सिंह गंभीर, प्रकाश अग्रवाल, दौलत खत्री, सुरेन्द्र सिंह खनूजा, दीपांश सलूजा व गुरविन्दर सिंह भाटिया का रहा।
लायंस क्लब ने एक जरूरत नेत्रहीन व्यक्ति को भी दो कम्बल प्रदान किये और उसके भोजन तथा यात्रा की व्यवस्था की। कलेक्टर डॉ.संजय अलंग की प्रेरणा से लायंस क्लब ने उक्त सेवा कार्य किये। यह जानकारी संयोजक मनजीत सिंह अरोरा ने दी।
बिलासपुर । टीकाकरण कार्यक्रमों के दौरान आने वाली चुनौतियों पर प्रशिक्षण देने के लिए एक संभाग स्तरीय कार्यशाला कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में...