बिलासपुर। लायंस क्लब बिलासपुर के मनजीत सिंह अरोरा को उनके द्वारा लायंस क्लब के बैनर तले नियमित रूप से हैल्थ कैम्प एवं निर्धन, कुष्ठ रोगियों की मानव सेवा कार्य को देखते हुए उन्हें मल्टीपल में इंटरनेशल एवार्ड से नवाजा गया। इसके साथ-साथ क्लब मार्केर्टिंग कम्युनिकेशन चेयरपर्सन से भी इन्हें इंटरनेशनल एवार्ड से सम्मानित किया गया।

इन्हें कई एवार्ड से पूर्व में भी नवाजा जा चुका हैं।  उन्होंने कई वर्षों से क्लब के विभिन्न पदों के दायित्व का निर्वहन करते हुए क्लब को नये आयाम में पहुंचाया।

लायंस क्लब की द्वितीय वार्षिक लायंस मल्टीपल कांफ्रेंस ’’संगवारी’’ का आयोजन 4 एवं 5 मई को होटल सायाजी रायपुर में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में व्ही.के.लूथ्रा – अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर, अरूणा ओसवाल – पूर्व अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर, कमलेश जैन- पूर्व अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर, व्ही.के.लाडिया- आईडी इंडोर्सी, कुलभूषण मित्तल- एफसीआईएफ एरिया लीडर, तिलोकचंद बरड़िया- जीएसटी एरिया लीडर, राजेन्द्र तिवारी – मल्टीपल काउंसिल चेयरमेन, सतीश बंसल- मल्टीपल काउंसिल सेक्रेटरी, कमल भंडारी- मल्टीपल काउंसिल ट्रेजरार सहित अनेक लायंस पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

अरोरा को उक्त एवार्ड के नवाजे जाने से बिलासपुर सहित गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी। उक्ताशय की जानकारी अध्यक्ष लायन प्रकाश अग्रवाल ने दी।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here