क्राइम ब्रांच ने आरोपी को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया

पुलिस ने मंगलवार की शाम एक आदतन बदमाश से 307 पाव, लगभग 55 लीटर शराब जब्त की। 20 हजार रुपए कीमत की इस शराब को 15 अगस्त के दिन खपाने की तैयारी थी, क्योंकि इस दिन शराब दुकानें बंद रहेंगीं।

पुलिस को पता चला कि टिकरापारा का सूरज खटीक जो आदतन बदमाश है उसने भारी मात्रा में शराब जमा कर रखी है, तो उसने उसके ठिकाने पर छापा मारा। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी से 80 पाव मसाला, 72 पाव देशी, 133 पाव अंग्रेजी गोवा और 8 पाव अंग्रेजी विंसडर शराब जब्त की। आरोपी को कोतवाली थाने के सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक अशोक चौरसिया,विनोद यादव,आर. गोविंद शर्मा,दीपक उपाध्याय,बोधु राम कुम्हार,वीरेंद्र साहू की भूमिका उल्लेखनीय रही!

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here