48 घंटे की भूख-हड़ताल के दौरान दो लोको पायलटों की मौत हो गई…

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय के सामने लगातार 48 घण्टे चले रानिंग स्टाफ की भूख हड़ताल और धरना  आंदोलन आज सुबह समाप्त हो गया।

समापन के मौके पर आंदोलन के दौरान दो लोको पायलट के.एन. राजू और मनीष गोठवाल की मौत हो गई, जिन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा अनेक लोको पायलट और सहायक लोको पायलट विभिन्न बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल आदि स्थानों पर तबियत बिगड़ने के कारण भर्ती हैं, उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।

यह भी देखेंः बालाघाट के ट्रेन ड्राइवर की अर्नाकुलम में मौत..

करीब 200 रनिंग स्टाफ आज सुबह धरना स्थल पर पहुंचे थे, जिन्हें वरिष्ठ सदस्य ए. के. सिंह ने नारियल पानी पिलाकर उपवास समाप्त कराया।

यह भी देखेंः हम भूखे पेट ट्रेन चला रहे हैं..

वक्ताओं ने सभी सहयोगियों का आभार जताया जिसके कारण रेल परिचालन में बाधा पहुंचाए बिना आंदोलन चल सका।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here