करगी रोड (कोटा)। सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर ट्रस्ट रतनपुर की ओर से कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 5 लाख 11 हजार रुपये तथा रेडक्रास सोसायटी बिलासपुर को 1 लाख 11 हजार रुपये का सहयोग किया गया है।
ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील सोन्थलिया ने कहा कि कि पूरे विश्व के साथ भारत में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इसलिये ट्रस्ट ने उपरोक्त राशि ट्रस्ट द्वारा प्रदान की गई है। आने समय में इसी प्रकार का सहोयग ट्रस्ट की ओर से आवश्यकता पड़ने पर किया जायेगा।