बिलासपुर। सर्व राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा इस बार महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर समाज सेवा का कार्य किया जायेगा और शोभायात्रा नहीं निकाली जायेगी।
समाज के रौशन सिंह ने बताया कि प्रशासन की मदद से महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर कल 1300 नग मास्क एवं सैनेटाइजर तथा 500 भोजन पैकेट वितरित किये जायेंगे। सुबह 9 बजे महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा । देशव्यापी महामारी को देखते हुए समाज ने शोभायात्रा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।